भूस्खलन से टूटा केदारनाथ का रास्ता
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग ज़िले में लगातार हो रही बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं। केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा और काकड़ागाड़ के पास भूस्खलन से बंद हो गया है। तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित है, वहीं आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी रुक गई है।

मंदाकिनी नदी का कटाव बना खतरा
फाटा डोलिया देवी के पास मंदाकिनी नदी का तेज कटाव और ऊपर से गिरता मलबा राजमार्ग को और खतरनाक बना रहा है। एनएच विभाग की मशीनें मौके पर लगातार काम कर रही हैं।
गांवों में तबाही, मवेशियों की मौत
कालीमठ घाटी के चिलोंड गांव में भारी बारिश से गौशाला ध्वस्त, जिसमें 6–7 मवेशी दबकर मर गए। ग्रामीणों का कहना है कि भारी नुकसान हुआ है और वे भय के साये में जी रहे हैं। जिले में दर्जनभर से अधिक ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी हैं।
राहत कार्य जारी
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत व सड़क खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है। तालजामण प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर बनाया गया है, जहां भोजन, पानी और बिजली की अस्थायी व्यवस्था की गई है।
