65 लाख रुपए की साइबर ठगी का खुलासा
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने करोड़ों की साइबर धोखाधड़ी का पर्दाफाश करते हुए नोएडा से दो शातिर अपराधियों नितिन गौर और निक्कू बाबू को गिरफ्तार किया है।

कैसे करते थे ठगी?
- अभियुक्तों ने फर्जी “NG Traders” कंपनी बनाकर लोगों को निवेश पर मोटा लाभ देने का लालच दिया।
- देशभर में फैले 18–20 फर्जी बैंक खाते, VPN, Proxy Server और Tor Browser का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाते थे।
- देहरादून निवासी एक पीड़ित से 65 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है।
बरामदगी और जांच
पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन, ATM कार्ड, QR स्कैनर व अन्य उपकरण बरामद किए।
गिरोह के विदेशी संपर्क और नेटवर्क की गहन जांच जारी है।
पुलिस का संदेश
साइबर क्राइम टीम ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश स्कीम या ऑनलाइन ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
