उत्तराखण्ड बोर्ड के टॉपर छात्रों को सम्मानित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी
नैनीताल। नैनीताल में आयोजित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ छात्रों की उपलब्धियों का जश्न नहीं है, बल्कि यह सभी छात्रों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करेगा।

शिक्षा में विद्या भारती का योगदान
मुख्यमंत्री ने 70 साल से अधिक समय से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही विद्या भारती संस्था और उसके शिक्षकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्या भारती ने देश में मूल्यों पर आधारित शिक्षा देने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है।
शिक्षा सुधार की बड़ी घोषणाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों और योजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं:
- नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला पहला राज्य बनने का गौरव।
- कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त पाठ्य पुस्तकें और 1 से 8 तक जूट बैग की सुविधा।
- मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति और भारत भ्रमण का अवसर।
- देश के टॉप 100 संस्थानों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि।
- बस्ता रहित दिवस की शुरुआत ताकि बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके।
भविष्य की दृष्टि
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य न केवल शिक्षा को आधुनिक बनाना है, बल्कि छात्रों में राष्ट्रप्रथम की भावना और भारतीय मूल्यों की जड़ों को मजबूत करना भी है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्या भारती जैसी संस्थाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम योगदान देंगी।
कार्यक्रम में डोमेश्वर साहू, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. नरेंद्र सिंह भंडारी, विधायक सरिता आर्या, विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डॉ. अनिल डब्बू, शांति माहरा, आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा और प्रबंधक श्याम अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
