चंबा-नई टिहरी ठेकेदार संघ ने विधायक किशोर उपाध्याय के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन
टिहरी। टिहरी जिले में गुरुवार को बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय के खिलाफ स्थानीय चंबा-नई टिहरी ठेकेदार संघ ने जमकर विरोध किया। ठेकेदार संघ के दर्जनों सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा और विधायक को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

ठेकेदारों का आरोप – “काम सिर्फ चहेतों को मिल रहा है”
ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विधायक किशोर उपाध्याय के प्रभाव में सभी ठेके उनके चहेते लोगों को दिए जा रहे हैं। उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) चंबा में अधिशासी अभियंता द्वारा टेंडर जारी किए जाने के बाद बार-बार उन्हें निरस्त किया जा रहा है, जिससे स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल पा रहा।
“EE को हटाओ, वरना करेंगे आंदोलन” – ठेकेदार संघ की चेतावनी
ठेकेदार संघ ने मांग की है कि चंबा PWD के अधिशासी अभियंता को तत्काल हटाया जाए और स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संघ टिहरी विधायक और अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू करेगा।
