हरिद्वार की हर की पौड़ी पर साक्षी धोनी ने चेहरे को ढककर साधारण श्रद्धालु की तरह किया गंगा स्नान।
हरिद्वार। हरिद्वार की पवित्र धरती पर शुक्रवार सुबह का नज़ारा अलग ही था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी अपने परिवार के साथ हर की पौड़ी पहुंचीं। उन्होंने बिना किसी शोर-शराबे के, आम श्रद्धालुओं की तरह माँ गंगा के दर्शन किए।

श्रद्धा और भक्ति से किया पूजन
साक्षी ने विधि-विधान से गंगा आरती और पूजन-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने वहां मौजूद गरीबों में प्रसाद वितरित किया। गंगा सभा के मंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि साक्षी धोनी ने बहुत ही सादगी से पूजा की और किसी प्रकार का विशेष प्रबंध नहीं करवाया।
सादगी से जीता हरिद्वार का दिल
साक्षी ने अपने चेहरे को ढककर साधारण श्रद्धालु की तरह स्नान और दर्शन किए, ताकि भीड़ उनका ध्यान न खींच सके। उनकी यह विनम्रता और श्रद्धा देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु प्रभावित हुए और कई लोगों ने कहा कि यही है असली आस्था की मिसाल, जब प्रसिद्धि से ऊपर भक्ति हो।
