रुड़की के रामपुर गांव में हुए आस मोहम्मद हत्याकांड का खुलासा करते हुए जानकारी देते एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल PHOTO CREDIT - X
रुड़की। रुड़की के रामपुर गांव में 18 वर्षीय आस मोहम्मद की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे प्रेम प्रसंग और शक को वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी इंतज़ार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई अब भी फरार है।

घटना 26 अक्टूबर की शाम की है, जब आस मोहम्मद अचानक लापता हो गया था। अगले दिन उसका शव गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला। हत्या की बर्बरता ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इंस्टाग्राम चैट के जरिए आरोपी इंतज़ार ने आस को शिव मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया था। दोनों ने वहां बैठकर नशा किया और बातचीत के दौरान मामला प्यार, धोखा और रिश्तों की बहस तक पहुंच गया।
इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि इंतज़ार ने अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और आस पर वार कर दिया। फिर उसने अपने भाई को मौके पर बुलाया। दोनों ने मिलकर पहले उसका गला दबाया और फिर गन्ने के खेत में घसीटकर गला रेत दिया, ताकि मौत सुनिश्चित हो जाए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी सगाई जिस लड़की से हुई थी, उसी लड़की के साथ आस मोहम्मद के प्रेम संबंध होने का शक था। इसी शक और गुस्से में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है, जबकि फरार भाई की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
