एफआरआई देहरादून में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देहरादून। उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एफआरआई परिसर, देहरादून से राज्य को विकास की नई दिशा दी। उन्होंने 8260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए उत्तराखंड की 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना की और वर्ष 2047 के लिए विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया।

25 साल की उपलब्धियां और नया संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब 25 वर्ष पहले उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, तब संसाधन सीमित थे और चुनौतियाँ बड़ी। पीएम ने कहा कि चार हजार करोड़ के छोटे बजट से शुरुआत करने वाला राज्य आज एक लाख करोड़ से अधिक के बजट वाला प्रदेश बन चुका है। पीएम मोदी ने बताया कि 25 वर्षों में राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता चार गुना बढ़ी, सड़कों की लंबाई दोगुनी हुई और मेडिकल कॉलेजों की संख्या 1 से बढ़कर 10 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब समय है अगले 25 साल का रोडमैप तय करने का। इंतजार नहीं, आगे बढ़ने का वक्त है।
विकास परियोजनाएं और कनेक्टिविटी पर फोकस
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्होंने ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे, और गौरीकुंड–केदारनाथ व गोविंदघाट–हेमकुंड साहिब रोपवे को उत्तराखंड की कनेक्टिविटी क्रांति का हिस्सा बताया। इनसे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
डिजिटल करंसी और कृषि में नवाचार
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार सेब और कीवी किसानों को डिजिटल करेंसी में अनुदान दे रही है। उन्होंने कहा कि यह न केवल तकनीक के उपयोग का उदाहरण है, बल्कि पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम भी है।
आध्यात्मिक और पर्यटन राजधानी की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इतनी शक्ति है कि वह आने वाले वर्षों में विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि हर विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, और हर जिले में वन डिस्ट्रिक्ट–वन फेस्टिवल की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हरेला, फूलदेई, भिटोली, नंदादेवी, जौलजीबी, देवीधुरा जैसे पर्व हमारी आत्मा हैं—इन्हें वैश्विक पहचान मिलनी चाहिए।
फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ता आकर्षण
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में नई पहचान बना रहा है। नई फिल्म नीति और प्राकृतिक सौंदर्य के चलते यहां देश–विदेश से फिल्म निर्माता आकर्षित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी की सरकार की तारीफ
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने समान नागरिक संहिता (UCC), धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण जैसे कदमों से अन्य राज्यों के लिए मिसाल पेश की है।
2047 के विजन के साथ समापन संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब भारत आज़ादी का 100वां वर्ष मनाएगा, तब उत्तराखंड को तय करना है कि वह किन ऊंचाइयों पर होगा। हमें इंतजार नहीं करना, अब लगातार आगे बढ़ना है। भारत सरकार इस यात्रा में हमेशा उत्तराखंड के साथ खड़ी रहेगी।
उन्होंने अपने संबोधन का समापन “वंदे मातरम” के साथ किया।
