नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा इन दिनों लापरवाह पुलिसकर्मियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस इंस्पेक्टर रजत कसाना को ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर निलंबित कर दिया गया।

क्या है मामला?
- नंदा देवी महोत्सव के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में रजत कसाना को मल्लीताल थाने में तैनात किया गया था।
- रूटीन चेकिंग के दौरान वे ड्यूटी से गायब पाए गए।
- एसएसपी ने कहा कि जब पूरा पुलिस बल मेले की सुरक्षा में जुटा है, ऐसे समय में ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लगातार एक्शन मोड में एसएसपी
- बीते शुक्रवार को एसएसपी ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की एसआई मंजू ज्याला समेत छह सिपाहियों को लाइन हाजिर किया था।
- अगले ही दिन शनिवार को इंस्पेक्टर कसाना पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
- कसाना हाल ही में दरोगा से इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए थे।
बड़ा संदेश
एसएसपी मीणा ने साफ कहा है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।
