बाबा केदार के धाम में बर्फ के फाहों के बीच श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन का आनंद।
केदारनाथ। उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम में बीते सोमवार से जोरदार बर्फबारी हो रही है। मंदिर परिसर और आस-पास के पहाड़ सफेद बर्फ की चादर में ढक चुके हैं। ठंडी हवाओं और गिरती बर्फ के बीच पहुंच रहे श्रद्धालु इस नजारे को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले कभी अपनी आंखों के सामने बर्फबारी नहीं देखी थी। पहली बार बर्फ गिरते देख उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। श्रद्धालु बर्फ में खेलते हुए और बाबा केदार के दर्शन करते हुए इस पल को यादगार बना रहे हैं।
लगातार हो रही बर्फबारी के बीच भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं को सुरक्षित तरीके से मंदिर में दर्शन करवाने में पूरी मदद कर रहे हैं। पुलिस टीमों की ओर से रास्तों पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी भक्त असुविधा का सामना न करे।
मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और उनका आभार जताया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
