पटेलनगर में भड़काऊ पोस्ट पर बवाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
देहरादून। देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक कमेंट ने माहौल गरमा दिया। यह कमेंट मुस्लिम समाज के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया जा रहा है। मामला सामने आते ही देखते-देखते ब्रह्मपुरी इलाके में भारी भीड़ जुट गई।

सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे, नारेबाजी और जाम से मचा हड़कंप
आक्रोशित भीड़ ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़कों पर नारेबाजी की। भीड़ बढ़ने से पटेलनगर और आसपास के इलाकों में जाम लग गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया और इलाके में सघन कांबिंग की गई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
देहरादून के एसएसपी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर पटेलनगर थाना क्षेत्र में केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया। एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट रोकने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाएगी।
आरोपी की पहचान और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी की पहचान गुलशन (उम्र 19 वर्ष) पुत्र वीर सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी, थाना पटेलनगर, मूल निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश के रूप में की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आपत्तिजनक पोस्ट को भी हटवा दिया गया है।
स्थिति पर पुलिस का नियंत्रण
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम हटवाया। वर्तमान में पूरे इलाके में शांति है, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
