हरिद्वार पुलिस टीम ने देहात क्षेत्रों में सक्रिय मोटर चोरी गिरोह के 3 सदस्य दबोचे और चोरी का सामान बरामद किया
हरिद्वार। देहात क्षेत्रों में किसानों के खेतों में लगी मोटरों और अन्य सामान की चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटर, स्टार्टर और अन्य चोरी का सामान बरामद किया। यह कार्रवाई कोतवाली मंगलौर और थाना भगवानपुर में दर्ज मुकदमों के खुलासे के तहत की गई।

किसानों को राहत, गिरोह का पर्दाफ़ाश
किसानों में लंबे समय से परेशानियों का सबब बने इस गिरोह को दबोचने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीमें गठित की थीं। इन टीमों ने लगातार फील्डिंग कर गिरोह के सदस्यों को कानून के कठघरे में खड़ा किया। खुलासे पर किसानों ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पकड़े गए आरोपी
- पीयूष उर्फ बॉबी – पुत्र अनुप सिंह
- शुभम – पुत्र सोमपाल, ग्राम अलावलपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
- संजय – पुत्र हरिचंद, ग्राम झंझोली, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और मोटर चोरी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
