एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से शुरू होगा यूनिटी मार्च, अधिकारी और छात्र देंगे देश की एकता का संदेश।
हल्द्वानी। देश की एकता और अखंडता का प्रतीक राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) इस बार हल्द्वानी शहर में खास अंदाज़ में मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर को शहर एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा, जब एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी से एक भव्य यूनिटी मार्च (Unity March) की शुरुआत होगी।

यह पदयात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर तिकोनिया चौराहा – ठंडी सड़क – हाइडिल गेट तक जाएगी और फिर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त होगी। इस मार्च में जिला प्रशासन, नगर निगम, विभिन्न विभागों के अधिकारी, छात्र-छात्राएं और शहरवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
नगर निगम सभा कक्ष हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अनामिका ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक मार्च नहीं, बल्कि लोगों को एकता की भावना में जोड़ने का प्रतीक होगा।
सीडीओ ने तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी विभागों से पूर्ण सहयोग की अपील की। कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा के दौरान महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने नगर निगम की ओर से किए जा रहे इंतज़ामों की जानकारी दी और व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर नगर आयुक्त परितोष वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, युवा भारत नैनीताल के उप निदेशक डोल्वी तेवतिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युवाओं के देशभक्ति गीतों और नारेबाज़ी से पूरा शहर एकता के रंग में रंगने वाला है।
