हल्द्वानी पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में उत्तर प्रदेश के बिलासपुर से दोनों नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज़ी, तत्परता और तकनीकी कुशलता से यह साबित कर दिया है कि जनसुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। घर से नाराज़ होकर लापता हुई दो नाबालिग बालिकाओं को हल्द्वानी पुलिस ने सिर्फ दो घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के बिलासपुर (जिला रामपुर) से ढूंढ निकाला। दोनों बच्चियों को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “गुमशुदा / लापता बच्चों की बरामदगी अभियान” के तहत की गई।

परिजनों की सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बालिकाएं बिना बताए घर से निकल गई हैं। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
तकनीकी सर्विलांस ने दिखाई राह
टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मैदानी प्रयासों का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ दो घंटे में दोनों बालिकाओं का लोकेशन बिलासपुर (रामपुर, उत्तर प्रदेश) में ट्रेस कर लिया। इसके बाद टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया। बाल कल्याण अधिकारी की पूछताछ में पता चला कि घरवालों की डांट से नाराज़ होकर दोनों लड़कियाँ नौकरी की तलाश में घर से निकली थीं।
सुरक्षित वापसी पर झलका परिवार का सुकून
पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया। अपने बच्चों को सकुशल देखकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस और हल्द्वानी टीम का आभार जताया। परिजनों ने कहा कि पुलिस की तत्परता ने हमारी दुनिया फिर से रोशन कर दी।
