हल्द्वानी पुलिस ने मंडी बाईपास रोड से 750 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया
हल्द्वानी। नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में चलाए जा रहे ड्रगफ्रीदेवभूमिमिशन के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हल्द्वानी पुलिस ने 750 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।

मंडी बाईपास रोड पर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को मंडी बाईपास रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 750 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गोपाल सिंह, निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांवों से चरस एकत्र कर शहरों में बेचने का काम करता था।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर की गई। अभियान की निगरानी पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार द्वारा की जा रही थी। कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्कर को गिरफ्तार किया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 19/2026, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में
- चौकी टीपीनगर के उप निरीक्षक मनोज कुमार
- कांस्टेबल तारा सिंह
- एसओजी के कांस्टेबल संतोष बिष्ट
- कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा
शामिल रहे।
पुलिस का स्पष्ट संदेश
नैनीताल पुलिस ने साफ कहा है कि नशे की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
