हल्द्वानी के दमुवाढूंगा इलाके में शुक्रवार बाजार पर नगर आयुक्त का बड़ा फैसला
हल्द्वानी। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को दमुवाढूंगा इलाके में लगने वाले अवैध साप्ताहिक बाजार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पिछले छह महीनों से मंगलवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी यह वीकली मार्केट लग रही थी, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही थी।

संचालकों को नोटिस
यह वीकली मार्केट सिद्धार्थ सिटी देवलचौड़ के रहने वाले मोहित पांडे और क्वींस पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले कैलाश चंद्र बल्यूटिया द्वारा संचालित की जा रही थी। दोनों को नगर आयुक्त ने इस अवैध गतिविधि पर नोटिस जारी किया है।
नगर निगम का आदेश
नगर आयुक्त के आदेश के बाद अब केवल मंगलवार को ही बाजार लगाने की अनुमति होगी। शुक्रवार को कोई बाजार नहीं लगेगा ताकि ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं से आमजन को राहत मिल सके।
