गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में एसी बैठक के दौरान छात्रसंघ को न बुलाने पर भड़के छात्र, पुलिस बल ने संभाली स्थिति।
श्रीनगर (गढ़वाल)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में मंगलवार को एसी (Academic Council) की बैठक के दौरान छात्रसंघ को न बुलाने पर विवाद गहराता चला गया। जैसे ही बैठक शुरू हुई, छात्रसंघ के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

“परंपरा तोड़ी गई” — छात्रसंघ का आरोप
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परंपरा तोड़ते हुए छात्र प्रतिनिधियों को एसी बैठक से दूर रखा। उनका कहना है कि पहले से ही छात्र प्रतिनिधि परिषद की बैठकों में शामिल होते रहे हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लोकतांत्रिक परंपराओं को खत्म करने पर तुला है। हम इस तानाशाही रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पुलिस की तैनाती, कुलपति को छोड़नी पड़ी बैठक
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल बुलाना पड़ा। परिसर में तनाव को देखते हुए कुलपति को बैठक बीच में ही छोड़नी पड़ी। जब कुलपति बाहर निकले, तो छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किसी तरह संभाला।
प्रशासन का पक्ष
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि एसी बैठक केवल अकादमिक विषयों पर केंद्रित थी। इसलिए छात्रसंघ को आमंत्रित नहीं किया गया। प्रशासन के मुताबिक, सभी निर्णय निर्धारित प्रक्रिया के तहत लिए जा रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
छात्रसंघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने अपने रवैये में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
