निजी कॉलेज में औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों का ड्रग्स टेस्ट किया।
देहरादून। शहर में नशे के खिलाफ दून पुलिस की सख्त मुहिम तेज़ हो गई है। एसएसपी देहरादून के निर्देश में “ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान” के तहत शुक्रवार को पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक छापा मारा। इस दौरान 17 छात्र-छात्राओं का रैंडम तौर पर यूरिन टेस्ट किया गया।

टीम ने कॉलेज परिसर में पहुंचते ही छात्रों और स्टाफ को लाइन में खड़ा कर औचक जांच शुरू की। मौके पर छात्रों से पूछताछ भी की गई। सभी छात्रों ने पहले से ही ड्रग्स टेस्टिंग के लिए सहमति पत्र (कांसेंट फॉर्म) और शपथ पत्र भरा हुआ था। टीम ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ड्रग्स की गिरफ्त में आने वाले युवाओं को दो विकल्प दिए जा रहे हैं—नशा छोड़ने के लिए सुधार का मौका या फिर सख्त कानूनी कार्रवाई। दून पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना है, न कि सिर्फ गिरफ्तारी करना।
पुलिस ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण किए जाएंगे। अभियान लगातार चलाया जाएगा और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
