सूर्यकांत धस्माना का केंद्र सरकार पर हमला
देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही आपदाओं पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कड़ी आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड आज आपदाओं से कराह रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठे हैं।

“प्रधानमंत्री भूल गए उत्तराखंड”
धस्माना ने कहा कि चुनावी फायदे के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ की माला जपने वाले प्रधानमंत्री आज संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड को पूरी तरह भूल गए हैं। वे या तो बिहार चुनावों में व्यस्त हैं या विदेश दौरे कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक न तो किसी वरिष्ठ मंत्री को और न ही किसी केंद्रीय टीम को यहां की स्थिति का जायजा लेने भेजा गया।
“पर्वतीय जिले बदहाल, जनता बेहाल”
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज राज्य के सभी पर्वतीय जिले आपदाओं से बदहाल हैं। सड़कों, घरों और आजीविका के साधनों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
विशेष आर्थिक पैकेज की मांग
धस्माना ने प्रधानमंत्री से मांग की कि पूरे उत्तराखंड को आपदाग्रस्त राज्य घोषित किया जाए और तुरंत एक केंद्रीय दल को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा जाए। साथ ही, राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त निगरानी में होना चाहिए, ताकि आपदा प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत मिल सके।
