बदरीनाथ धाम में दर्शन करते श्रद्धालु — इस साल अब तक 14.5 लाख से अधिक लोग पहुंचे।
देहरादून। उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का ऐसा संगम देखने को मिल रहा है, जो हर दिन नया इतिहास लिख रहा है। श्री बदरीनाथ धाम में इस वर्ष अब तक 14 लाख 53 हजार 827 तीर्थयात्री भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष के 14 लाख 35 हजार 341 श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को पार कर चुकी है। कपाट बंद होने में अभी करीब डेढ़ माह बाकी है, ऐसे में यह संख्या एक नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल प्रबंधन और प्रशासन के पुख्ता इंतजामों ने यात्रा को निर्बाध और सुरक्षित बनाया है।

मौसम की चुनौतियों के बीच भी यात्रा निर्बाध
प्रशासन ने खराब मौसम को यात्रियों की राह में बाधा नहीं बनने दिया। संवेदनशील रूटों पर टीमें तैनात की गई हैं। जहां भी सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं, वहां तुरंत मरम्मत कराई गई। यात्रा मार्गों पर जेसीबी की तैनाती और निगरानी ने बड़ा फर्क डाला है। श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था, एसडीआरएफ की तैनाती और ठंड बढ़ने पर अलाव की सुविधा ने तीर्थयात्रा को सहज बना दिया है। इससे लोग निश्चिंत होकर दर्शन कर रहे हैं।
हर दिन बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
बुधवार को ही 5042 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। जैसे-जैसे कपाट बंद होने की तिथि 25 नवंबर करीब आ रही है, यात्रियों की भीड़ में और तेजी आ रही है। यह न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि उत्तराखण्ड में तीर्थ पर्यटन की विशाल संभावनाओं को भी दिखाता है।
हेमकुंड साहिब में भी बना रिकॉर्ड
चमोली जिले में स्थित पवित्र श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। समुद्र तल से 15,230 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस कठिन तीर्थ तक इस वर्ष 2 लाख 71 हजार 367 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है।
चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां:
- श्री गंगोत्री धाम – 22 अक्टूबर
- श्री यमुनोत्री धाम – 23 अक्टूबर
- श्री केदारनाथ धाम – 23 अक्टूबर
- श्री बदरीनाथ धाम – 25 नवंबर
चारधाम यात्रा के रिकॉर्ड आंकड़े (2025)
इस वर्ष चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री बदरीनाथ धाम में अब तक 14 लाख 53 हजार 827 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के कुल आंकड़े को पार कर चुका है। श्री केदारनाथ धाम में भी इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अब तक यहां 16 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। यह संख्या पिछले कई वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक मानी जा रही है।
इसी तरह श्री हेमकुंड साहिब में इस वर्ष 2 लाख 71 हजार 367 श्रद्धालु पहुंचे हैं। समुद्रतल से 15 हजार 230 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस कठिन मार्ग वाले तीर्थ में यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड माना जा रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कपाट बंद होने से पहले यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है।
