भीमताल के बोहराकूंन गांव के पास खाई में गिरी टैम्पो ट्रैवलर से छात्रों को निकालते पुलिस और स्थानीय ग्रामीण
भीमताल। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली-NCR के गाजियाबाद से आए 26 पर्यटक छात्रों से भरी एक सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग (एक्सटेंशन) पर बोहराकूंन गांव के समीप करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा होते ही आसपास के राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने चीख-पुकार की आवाजें सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
खाई में अटकी रही टैम्पो ट्रैवलर
गनीमत यह रही कि टैम्पो ट्रैवलर खाई में पूरी तरह नीचे गिरने के बजाय एक स्थान पर अटक गई, जिससे यात्रियों की जान बचने की संभावना बनी रही। हालांकि खाई की गहराई और दुर्गम ढलान के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था।
ह्यूमन चेन बनी जीवन रेखा
रेस्क्यू के दौरान पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर ह्यूमन चेन बनाई। लंबी रस्सियों की मदद से एक-एक कर सभी यात्रियों को खाई से बाहर सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया गया। इस दौरान लोगों ने अद्भुत साहस और मानवता का परिचय दिया।
5 छात्र गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में 5 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से भीमताल के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
कोई जनहानि नहीं, राहत की सांस
प्रशासन के अनुसार टैम्पो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। सभी छात्र गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं और पर्यटक भ्रमण पर नैनीताल क्षेत्र आए हुए थे।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन के अनियंत्रित होने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
