भीमताल विकासखंड में आयोजित ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी
भीमताल। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से विकासखंड भीमताल की न्याय पंचायत सांगुड़ीगांव अंतर्गत विकासखंड कार्यालय के सभागार, भीमताल में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक भीमताल श्री राम सिंह कैड़ा ने की।

एक ही स्थान पर कई विभाग, जनता को त्वरित लाभ
इस बहुउद्देशीय शिविर में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, पेयजल एवं जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, लघु सिंचाई, उडेरा, खाद्य आपूर्ति एवं उद्यान विभाग सहित अनेक विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों और कृषकों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर रहा विशेष फोकस
शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतों, मांगों और सुझावों को दर्ज किया, जिससे समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सका।
176 नागरिकों को मिला सीधा लाभ
इस बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से लगभग 176 नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ। इससे ग्रामीणों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े और सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हुईं।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक, खंड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने की प्रशासन की पहल की सराहना
शिविर के माध्यम से सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ते हुए जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया, जिसे ग्रामीणों ने सराहा। लोगों ने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की पहुंच को मजबूत करते हैं और आमजन का विश्वास बढ़ाते हैं।
