SDRF–NDRF ने नाले में फंसे 5 लोगों को बचाया
बागेश्वर। बागेश्वर जिले के पोंसारी गाँव में रविवार को बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। अचानक नाला उफान पर आने से 2 पुरुष, 2 महिलाएं और एक शिशु पानी के तेज बहाव में फंस गए।

SDRF–NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी। खबर मिलते ही SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
स्थिति पर निगरानी
अचानक आई इस आपदा ने ग्रामीणों को डरा दिया। गांव के कई हिस्सों में पानी भर गया है और लोग अब भी दहशत में हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा रही है।
बरसात बनी आफत
लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पोंसारी गाँव का यह हादसा एक बार फिर बरसात के खतरों की याद दिलाता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसाती नालों और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें।
