विधायक को बचाते वक्त गनर की कार्बाइन बरसाती नाले में बही
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र से विधायक सुरेश गढ़िया को हाल ही में बरसाती नाले से बचाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान उनके साथ तैनात गनर की सरकारी कार्बाइन (बंदूक) तेज बहाव में बह गई।

अब बंदूक की तलाश
पुलिस विभाग अब उस कार्बाइन को खोजने में जुट गया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि हथियार को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।
विधायक सुरक्षित, हथियार गायब
गनीमत यह रही कि विधायक और उनका गनर दोनों सुरक्षित बच गए, लेकिन सरकारी हथियार बह जाने की घटना ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
