बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में शाम की बारिश के बाद छाया ठंडा मौसम।
केदारनाथ। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली। बीते दो-तीन सप्ताह से धामों में धूप खिली रही और मौसम सामान्य बना हुआ था, लेकिन आज शाम बादल छा गए और बूंदाबांदी के बाद बारिश भी हुई।

केदारनाथ धाम में शाम 5 बजे हुई बारिश
केदारनाथ धाम से मिली जानकारी के अनुसार, शाम लगभग पांच बजे हल्की बारिश हुई। हालांकि कुछ देर बाद बारिश थम गई, लेकिन तापमान में गिरावट आने से ठंडक बढ़ गई।
बदरीनाथ धाम में भी बारिश, यात्रा जारी
इसी तरह बदरीनाथ धाम में भी हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया। हालांकि, तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और यात्रा सुचारु रूप से जारी रही।
