
Union Home Minister Amit Shah
Uttarakhand Investment Festival: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में शिरकत करते हुए राज्य सरकार की नीतियों, निवेश प्रयासों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर नई ऊर्जा लेकर जाता हूं, क्योंकि यहां की नदियां देश की आधी आबादी को जीवन देती हैं।
औद्योगिक और आर्थिक विकास का भी केंद्र बन रहा उत्तराखंड – अमित शाह
अमित शाह ने 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उल्लेख करते हुए कहा कि केवल एमओयू साइन करना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर लाना ही असली पराक्रम है। उत्तराखंड सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को मूर्त रूप देकर यह सिद्ध कर दिया है कि राज्य अब सिर्फ पर्यटन ही नहीं, औद्योगिक और आर्थिक विकास का भी केंद्र बन रहा है।
रोजगार के अवसर और पहाड़ जैसी चुनौती – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पहाड़ी राज्य में निवेश लाना पहाड़ चढ़ने जितना कठिन होता है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और अब तक 81,000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं।
अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने उत्तराखंड के निर्माण की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर अत्याचार किए, जबकि बीजेपी और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड सहित झारखंड और छत्तीसगढ़ को आकार दिया।
अमित शाह ने भरोसा जताया कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अच्छे कार्यों पर राजनीति करती है, और अब तो बचे हुए कांग्रेसी भी कुछ वर्षों में नजर नहीं आएंगे।
मुख्यमंत्री धामी को अमित शाह ने दी बधाई
कार्यक्रम के समापन पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व क्षमता, स्पष्ट निवेश नीति और सुशासन मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड अब निवेश और विकास का नया केंद्र बन रहा है।