हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक में सफाई, पॉलीथिन और आवारा पशुओं पर सख्त निर्देश दिए।
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर निकायों की समीक्षा बैठक में साफ-सुथरे हरिद्वार के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गंदगी फैलाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि पॉलीथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध है, इसलिए जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां भी पॉलीथिन या प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास का प्रयोग हो रहा है, वहां तत्काल जुर्माना लगाया जाए।

आवारा पशुओं पर भी सख्ती
बैठक में आवारा पशुओं, कुत्तों, बंदरों और गौवंश की समस्या पर भी डीएम ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजा जाए और कुत्तों का बंध्याकरण (Sterilization) नियमित रूप से कराया जाए ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं और जन-उपद्रव की घटनाओं को रोका जा सके।
सफाई और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि बाजारों में दिन में दो बार सफाई की जाए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने आदेश दिया कि कूड़ा उठाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए ताकि निगरानी सटीक रहे। साथ ही, सभी अधिशासी अधिकारी (EO) को निर्देश दिया गया कि वे ऑफिस पहुंचने से पहले फील्ड निरीक्षण करें और क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का आकलन करें।
दीपावली से पहले सफाई और रोशनी की विशेष तैयारी
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली पर्व से पहले शहर में स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत कर ली जाए ताकि किसी क्षेत्र में अंधेरा न रहे। साथ ही, पटाखा बाजारों की व्यवस्था और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने नगर निकायों से राजस्व वृद्धि की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए, जिससे शहर के विकास कार्यों को गति मिल सके।
