उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थलों में सर्दियों में भी बढ़ेगा पर्यटन – GMVN की नई पहल
देहरादून। उत्तराखंड में सर्दियों के मौसम में भी पर्यटन को रफ्तार देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) ने एक बड़ी पहल की है। निगम ने राज्य के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को सालभर सक्रिय बनाए रखने के उद्देश्य से ‘विंटर टूरिज्म प्रमोशन कैंपेन’ शुरू किया है।

निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि जीएमवीएन अपने गेस्ट हाउसों और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। उन्होंने कहा कि निगम का मकसद यह है कि पर्यटकों को सर्दियों में भी देवभूमि के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सके और वे यहां घूमने आएं।
आधी कीमत पर ठहरने का मौका
GMVN ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर जारी किया है। इसके तहत शीतकाल में धार्मिक स्थलों के पास स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउसों में ठहरने पर रूम रेंट में 50% की छूट दी जा रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए लागू रहेगा।
सालभर सक्रिय रहेंगे पर्यटन स्थल
निगम का मानना है कि यह पहल उत्तराखंड के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को सालभर सक्रिय रखने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। इससे न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
पर्यटकों के लिए खास अनुभव
GMVN के इस कदम से उम्मीद है कि सर्दियों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड का रुख करेंगे। पर्यटक यहां बर्फ से ढके पहाड़ों, शांत वातावरण और धार्मिक आस्थाओं से जुड़े स्थलों का आनंद उठा सकेंगे।
