
Harak Singh Rawat
Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसा है। ईडी ने हरक सिंह रावत के साथ ही उनकी पत्नी दीप्ति रावत और तीन अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी की ओर से आरोपपत्र देहरादून की विशेष मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम अदालत में दायर किया गया है।
ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत की है, जिसमें सरकारी पद के दुरुपयोग और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के आरोप शामिल हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बड़ी मात्रा में अचल और चल संपत्तियां बनाई हैं, जिनके सोर्स को लेकर गंभीर संदेह है।
ईडी ने कहा कि आरोपियों के पास मौजूद संपत्तियां अघोषित आय और अवैध लेन-देन की ओर इशारा करती हैं। साथ ही कहा कि अदालत में मामले में सुनवाई की तारीख जल्द घोषित होगी। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर ईडी की ये कार्रवाई उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा सकती है।