1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट आधार-प्रमाणित यूजर्स को ही मिलेगी प्राथमिकता।
दिल्ली। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव होगा। अब किसी भी ट्रेन की सामान्य आरक्षण बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुक कर सकेंगे।

एजेंटों के लिए सख्त नियम
बुकिंग खुलने के 15 मिनट बाद अधिकृत एजेंटों को भी टिकट बुक करने की अनुमति होगी। अभी तक यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था।
फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक
रेल मंत्रालय का कहना है कि इस नियम का मकसद आम यात्रियों को प्राथमिकता देना और टिकट बुकिंग में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकना है।
पीआरएस काउंटर पर कोई बदलाव नहीं
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों से टिकट बुकिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। 10 मिनट का एजेंट प्रतिबंध भी पहले की तरह जारी रहेगा।
तत्काल बुकिंग नियम से मिली प्रेरणा
अधिकारियों ने बताया कि तत्काल टिकट बुकिंग पर पहले से लागू इस नियम के अच्छे नतीजे सामने आए थे। इसी अनुभव के आधार पर अब इसे सामान्य आरक्षण बुकिंग पर भी लागू किया जा रहा है।
तकनीकी बदलाव की तैयारी
सीआरआईएस और आईआरसीटीसी इस बदलाव के लिए तकनीकी स्तर पर तैयारियां करेंगे और क्षेत्रीय रेलवे को समय पर अपडेट देंगे।
