ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ढालवाला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, और विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के कर्णधार हैं, जो आने वाले कल में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं, चरित्र निर्माण भी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल रोजगार तक सीमित नहीं होना चाहिए। इसका असली उद्देश्य चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और मानव उत्थान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में अनुशासन, संस्कार और सेवाभाव की भावना विकसित करना उतना ही जरूरी है जितना आधुनिक शिक्षा देना।
उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव की थीम ‘सोल ऑफ इंडियन कल्चर’ (Soul of Indian Culture) भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों की जननी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत अपने गौरवशाली अतीत के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
शिक्षा में गुणवत्ता और रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार शिक्षा क्षेत्र में निरंतर गुणात्मक सुधार कर रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के लिए विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के साथ समझौते (MoU) किए गए हैं और स्टार्टअप के लिए प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित किए जा चुके हैं।
महिलाओं और युवा शक्ति से मजबूत हो रही राज्य की अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महिला समूहों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने बताया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ (House of Himalayas) के माध्यम से छोटे समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आय में लगातार वृद्धि हो रही है।
पारदर्शिता और रोजगार में बढ़त
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इसके परिणामस्वरूप अब तक 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार हर क्षेत्र में नवाचार (Innovation) को बढ़ावा दे रही है।
कार्यक्रम में शामिल रहे गणमान्य
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत, स्कूल चेयरमैन मोहन डंग, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
