हरीश रावत के आरोपों पर सीएम धामी और मंत्री गणेश जोशी का जवाब — कहा, “भ्रष्टाचारियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं।”
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में सैन्य धाम निर्माण को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। इस पर मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। धामी ने कहा कि “भ्रष्टाचारियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के सभी कार्य पूरी न्यायसंगत और पारदर्शी प्रक्रिया से किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के पास भ्रष्टाचार से जुड़ा कोई सबूत है, तो उसे सामने लाएं। सरकार निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी। लेकिन बेबुनियाद आरोपों से किसी को भ्रमित नहीं किया जा सकता। धामी ने यह भी जोड़ा कि सैन्य धाम उत्तराखंड के शहीदों की स्मृति में बनाया जा रहा एक गौरव का प्रतीक है, और इस परियोजना को राजनीति से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है।
गणेश जोशी का हरीश रावत पर सीधा हमला
राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी हरीश रावत पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का पूरा जीवन भ्रष्टाचार में ही बीता है। शुरू से लेकर अब तक वह हर स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उन्हें पहले सैन्य धाम जाकर शहीदों की आत्मा को नमन करना चाहिए, उसके बाद बयान देना चाहिए। गणेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार शहीदों के सम्मान में जो कार्य कर रही है, उसे विपक्ष सिर्फ राजनीति के चश्मे से देख रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है और इस तरह के बयानों से सरकार की छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
क्या है ‘सैन्य धाम’ परियोजना?
उत्तराखंड सरकार देहरादून में ‘सैन्य धाम’ का निर्माण कर रही है। यह धाम प्रदेश के वीर सैनिकों की स्मृति में बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि इस धाम में हर उस वीर की याद संजोई जाएगी जिसने देश के लिए प्राण न्योछावर किए।
