देहरादून में औषधि निरीक्षक की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर की औचक छापेमारी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्यभर में अवैध, असुरक्षित और निम्न गुणवत्ता वाली कफ सिरप दवाओं के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान की कमान खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के पास है और इसकी निगरानी स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त व ड्रग कंट्रोलर श्री ताजबर सिंह जग्गी कर रहे हैं।

देहरादून में बड़े पैमाने पर छापेमारी
एफडीए टीम ने देहरादून में औचक निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक मानेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में टीम ने चकराता रोड, किशननगर चौक, कांवली रोड, बल्लूपुर चौक और प्रेमनगर में मेडिकल स्टोरों की जांच की। इस दौरान बच्चों को दी जाने वाली खांसी और जुकाम की सिरप पर तत्काल रोक लगाई गई। वहीं कई विक्रेताओं ने पहले ही स्वयं इन सिरप को हटा दिया था। साथ ही टीम ने 11 सिरप की जांच की, जिनमें Coldrif, Respifresh-TR और Relife जैसी दवाएं स्टॉक में नहीं मिलीं।
ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सैंपल कलेक्शन
ऊधमसिंह नगर में 10 सिरप के नमूने लिए गए, जिनमें Dextromethorphan Hydrobromide, Chlorpheniramine Maleate और Phenylepherine Hydrochloride जैसे तत्व पाए गए। हरिद्वार में एफडीए टीम ने रुड़की और हरिद्वार के अस्पतालों से 15 सिरप नमूने जांच के लिए लिए। विभाग अब तक हरिद्वार जिले से कुल 39 नमूने प्रयोगशाला भेज चुका है।
हल्द्वानी, कोटद्वार और अल्मोड़ा में भी एक्शन
हल्द्वानी के बेस अस्पताल में तीन सिरप नमूने लिए गए। कोटद्वार में Respifresh TR सिरप का स्टॉक सीज किया गया। अल्मोड़ा के चौखुटिया और चांदीखेत में छापेमारी के दौरान Respifresh TR (Batch No. R01GL2523) की 12 बोतलें जब्त की गईं।
रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में छापेमारी जारी
रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा क्षेत्र में चार सिरप नमूने लिए गए। उत्तरकाशी में औषधि निरीक्षक मोहम्मद ताजिम के नेतृत्व में छापेमारी में चार प्रकार के सिरप के नमूने लिए गए और लैब में भेजे गए।
चेतावनी और प्रतिबंध
औषधि विभाग ने सभी मेडिकल स्टोरों को सख्त चेतावनी दी है कि निम्नलिखित सिरप किसी भी हालत में न रखें और न बेचें:
- Dextromethorphan Hydrobromide Syrup (KL-25/148)
- Coldrif (SR-13)
- Respifresh TR (R01GL2523)
- Relife (LSL25160)
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने पर सख्त मनाही है। वयस्कों को भी केवल डॉक्टर की सलाह पर ही दवाएं दी जा सकती हैं।
एफडीए की अपील
एफडीए ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी ये प्रतिबंधित सिरप बिकते दिखें तो तुरंत नजदीकी औषधि निरीक्षक या एफडीए कार्यालय को सूचित करें। दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस निरस्तीकरण, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
