राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर देहरादून में उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए।
देहरादून। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर देहरादून में रविवार को उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2025 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समारोह में शिरकत की और खिलाड़ियों, आयोजकों तथा दर्शकों का उत्साहवर्धन किया।

सीएम धामी ने विजेता टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल में हार–जीत स्वभाविक है, लेकिन असली विजेता वही होता है जो हार से सीखकर और मजबूत बनता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन और चरित्र को भी मजबूत करते हैं।उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष की भावना सिखाते हैं — जो जीवन में सफलता की असली कुंजी है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खेलों का स्वर्णिम युग – सीएम धामी
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम युग देख रहा है। उन्होंने बताया कि ‘खेलोइंडिया’ और ‘फिटइंडियामूवमेंट’ जैसी योजनाओं ने देशभर में खेल संस्कृति को नई पहचान दी है, जिसका लाभ अब हर युवा को मिल रहा है।
महिला क्रिकेट को मिल रहा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (CAU) की सराहना करते हुए कहा कि संघ न केवल पुरुष खिलाड़ियों को बल्कि महिला क्रिकेट को भी सशक्त बना रहा है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों की चार टीमों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि यह पहल आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप जैसी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं — यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।
आईपीएल में प्रदर्शन बेहतर, पर राज्य की टीम को चाहिए मजबूती
मुख्यमंत्री ने चिंता जताई कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी मूल के खिलाड़ी आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अपने राज्य की टीम से नहीं खेलते। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन से आग्रह किया कि राज्य की टीम को देश की सबसे मजबूत टीम बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड को “खेलभूमि” बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां बनाई जाएंगी। इनमें हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 खिलाड़ी को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नई खेल नीति से बढ़े खिलाड़ियों के अवसर
सीएम धामी ने कहा कि नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी दी जा रही है। इसके साथ ही ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना’, ‘खेल किट योजना’ और 4% क्षैतिज आरक्षण जैसी योजनाओं से खिलाड़ियों को सम्मान और अवसर दोनों मिल रहे हैं।
कार्यक्रम में रहे कई गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, लोकसभा सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक उमेश शर्मा, उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
