हल्द्वानी में गरबा नाइट से पहले नकली पास छापने का मामला उजागर
हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज (30 सितंबर) शाम होने वाली सबसे चर्चित गरबा नाइट से ठीक पहले बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दुर्गा सिटी सेंटर में मौजूद एक प्रिंटिंग प्रेस वाले पर मशहूर गरबा नाइट के नाम पर नकली पास छापने और उन्हें बेचने का आरोप लगा है।

आयोजकों ने पकड़ी गड़बड़ी
कार्यक्रम से ठीक पहले आयोजकों ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया और तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। आयोजकों ने साफ किया है कि फर्जी पास की वजह से असली दर्शकों को कोई परेशानी नहीं होगी।
कहां हो रहा है आयोजन
यह गरबा नाइट नैनीताल रोड स्थित कृपा सिंधु बैंकेट हॉल में आयोजित हो रही है। आयोजन की जिम्मेदारी प्रीति फिटनेस मंत्रा की संचालक प्रीति रौतेला ने संभाली है।
टिकट हो चुके हैं सोल्ड आउट
यह इवेंट पूरी तरह पेड एंट्री पर आधारित है। सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। आयोजकों ने साफ किया है कि केवल वैध पेड पास वाले ही इस कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे।
मशहूर सिंगर भी होंगी शामिल
इस गरबा नाइट में मशहूर लोकगायिका प्रियंका महर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगी। आयोजकों का कहना है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है।
आयोजन पर नहीं पड़ेगा असर
फर्जी पास की गड़बड़ी पकड़ने के बाद आयोजकों ने कहा कि इससे आयोजन की चमक फीकी नहीं पड़ेगी। गरबा नाइट तय समय पर शुरू होगी और दर्शक पूरे उत्साह के साथ इसका आनंद ले सकेंगे।
