दोस्ती पर शक ने ली जान!
हरिद्वार। दोस्ती पर शक ने एक जिंदगी छीन ली। सिडकुल पुलिस ने ललित हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या का कारण अवैध संबंधों का शक था।

कैसे हुआ कांड?
रावली महदूद निवासी मकान मालिक सुखबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि किराएदार धर्मेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी और मृतक ललित के बीच अवैध संबंध हैं। यह शक धीरे-धीरे धर्मेंद्र के दिमाग में जहर बन गया। इसी शक ने उसे इतना अंधा बना दिया कि एक रात जब ललित सो रहा था, तब धर्मेंद्र ने पहले उसके सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सिडकुल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई। पुलिस ने 42 वर्षीय आरोपी धर्मेंद्र पुत्र करण सिंह (निवासी नौगांव, बिजनौर, हाल निवासी रावली महदूद) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा और कपड़े भी बरामद कर लिए गए।
आरोपी का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने स्वीकार किया कि अवैध संबंध के शक ने ही उसे इस जघन्य अपराध को करने पर मजबूर किया।
